नहीं दिखा चांद, ईद मिलाद उन नबी 21 को

रांची : एदारा शरिया झारखंड के नाजिमे आला हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि गुरुवार को रांची समेत राज्य के किसी भी जिला से रबी उल अव्वल का चांद नजर नहीं आया है. काजियान ए शरीयत दारुल काजा एदारा शरिया की अोर से घोषणा की गयी कि 10 नवंबर शनिवार को एक रबी उल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 9, 2018 9:00 AM
रांची : एदारा शरिया झारखंड के नाजिमे आला हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि गुरुवार को रांची समेत राज्य के किसी भी जिला से रबी उल अव्वल का चांद नजर नहीं आया है. काजियान ए शरीयत दारुल काजा एदारा शरिया की अोर से घोषणा की गयी कि 10 नवंबर शनिवार को एक रबी उल अव्वल शरीफ है.
वहीं बारहवीं शरीफ ईद मिलाद उन नबी 21 नवंबर को है. इस दिन जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जायेगा. वहीं शुक्रवार नौ नवंबर को इस्लामी अलम(निशान) की परचम कुशाई की जायेगी. इमारत शरिया दारूल कजा के काजी शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने कहा है कि गुरुवार को रबी उल अव्वल महीने का चांद नजर नहीं आया है. इस कारण 10 नवंबर को रबी उल अव्वल महीने की पहली तारीख है और 21 नवंबर को रबी उल अव्वल महीने की 12वीं तारीख है.

Next Article

Exit mobile version