तमाड़ में नक्सली हमला, कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों को जलाया, कर्मचारियों को दी जान से मारने की धमकी

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 57 किलोमीटर दूर स्थित तमाड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला कर उसके कई वाहनोंको जला दिया. वहां काम करने वाले मुंशी एवं अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी. बताया जाता है कि हमला पीएलएफआइ के नक्सलियों ने किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2018 1:57 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 57 किलोमीटर दूर स्थित तमाड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला कर उसके कई वाहनोंको जला दिया. वहां काम करने वाले मुंशी एवं अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी.

बताया जाता है कि हमला पीएलएफआइ के नक्सलियों ने किया था. नक्सलियों ने तमाड़ थाना क्षेत्र के बाउतिया गांव में ॐ साईं कंट्रक्शन कंपनी के कैंपपरदेर रातकरीबदो बजे हमला करके वहां रखे जेसीबी, रोलर फोलसी, ग्रेडर के वाहनों को जला दिया.

कंपनी के मुंशी राम उदगार यादव ने बताया की रात के 2 बजे के करीब कुछ लोग आयेऔर कैंपमेंखड़े वाहनों को आग लगा दी. आग लगने की आहट मिलते ही कैंप में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे.

कंपनी के कर्मचारियों को देखकर नक्सली बौखला गये. उन्होंने सभी कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. नक्सलियोंकी धमकी सुनकर मुंशी राम उदगार वहां से भाग खड़ेहुए.

बाद में नक्सलियों ने कैंप साइट पर कुछ पोस्टर भी साट दिये और वहां से चले गये. घटनाकी सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

कंपनीको उलीडीह से बाउतियां गांव तक सड़क का निर्माण का ठेका मिला हुआ है. कंपनी सड़क बनवाने का काम कर रही है. पुलिस ने कहा है कि जिस किसी ने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. आरोपी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version