रांची : लंबित 140 मामले 15 दिनों में निपटायें थानेदार, वरना वेतन बंद, एसएसपी ने दी चेतावनी

रांची : जनसंवाद में लंबित मामलों को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव गंभीर, एसएसपी ने दी चेतावनी रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद और पीजी पोर्टल में लंबित मामलों का तीव्र गति से निष्पादन नहीं होने पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गंभीर हैं. उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने जांच पूरा करने के लिए 15 दिनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2018 6:53 AM
रांची : जनसंवाद में लंबित मामलों को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव गंभीर, एसएसपी ने दी चेतावनी
रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद और पीजी पोर्टल में लंबित मामलों का तीव्र गति से निष्पादन नहीं होने पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गंभीर हैं. उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने जांच पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है.
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने नौ अक्तूबर तक जांच के लिए लंबित 140 मामलों की सूची तैयार कर संबंधित थाना और ओपी प्रभारी को इसे पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. जांच समय पर पूरा नहीं करने पर थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का वेतन बंद करने की चेतावनी दी गयी है.
एसएसपी ने क्या लिखा है पुलिस पदाधिकारियों को : एसएसपी ने लिखा है कि जांच के लिए जो मामले भेजे गये थे, उसके संबंध में बार-बार निर्देश देने के बावजूद जांच प्रतिवेदन या कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है.
यह काफी खेदजनक है. प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव एवं माह के अंतिम मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा सीधी बात में शिकायत के संबंध में जानकारी ली जाती है. नौ अक्तूबर को मुख्यमंत्री के सचिव वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान शिकायत का तेजी से निष्पादन नहीं होने पर अप्रसन्नता जाहिर कर चुके हैं. निर्धारित समय पर जांच पूरा नहीं होने पर नोडल अफसर के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की जा सकती है.
एसएसपी ने कहा : बार-बार निर्देश देने के बावजूद कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं भेजी गयी, यह खेदजनक
नौ अक्तूबर तक जांच के लिए लंबित हैं 140 मामले, रांची जिला में किस डीएसपी व थानेदार को कितने लंबित मामले निपटाने की दी गयी है जिम्मेवारी
सिटी डीएसपी 01
डीएसपी सीसीआर 01
डीएसपी ट्रैफिक 03
सार्जेंट मेजर- वन 01
सुखदेवनगर थाना प्रभारी 32
अरगोड़ा थाना प्रभारी 06
डोरंडा थाना प्रभारी 16
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी 13
कोतवाली थाना प्रभारी 03
बरियातू थाना प्रभारी 03
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी 04
रातू थाना प्रभारी 02
लोअर बाजार थाना प्रभारी 03
पंडरा थाना प्रभारी 03
लालपुर थाना प्रभारी 04
चुटिया थाना प्रभारी 03
महिला थाना प्रभारी 03
नामकुम थाना प्रभारी 04
कांके थाना प्रभारी 04
टाटीसिलवे थाना प्रभारी 01
नगड़ी थाना प्रभारी 03
ओरमांझी थाना प्रभारी 02
पिठोरिया थाना प्रभारी 04
चान्हो थाना प्रभारी 02
सिल्ली थाना प्रभारी 02
लापुंग थाना प्रभारी 03
धुर्वा थाना प्रभारी 02
बीआइटी ओपी प्रभारी 02
बेड़ो थाना प्रभारी 02
मांडर थाना प्रभारी 02
एससी-एसटी थाना प्रभारी 01
अनगड़ा थाना प्रभारी 01
बुंडू थाना प्रभारी 01
तमाड़ थाना प्रभारी 01
सदर थाना प्रभारी 01

Next Article

Exit mobile version