एचइसी क्षेत्र में मंत्रियों के लिए 12 आवासों का होगा निर्माण

एचइसी क्षेत्र में राज्य के मंत्रियों के लिए 12 आवासों का निर्माण कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar | November 12, 2020 3:33 AM

रांची : एचइसी क्षेत्र में राज्य के मंत्रियों के लिए 12 आवासों का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए अभी डीपीआर बनवाया जायेगा. डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट का चयन होना है. इसके लिए झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (जुडको) ने टेंडर जारी किया है.

टेंडर के माध्यम से डीपीआर बनानेवाली कंपनी को आमंत्रित किया गया है. टेंडर पेपर की बिक्री शुरू हो गयी है. एक दिसंबर तक टेंडर डाले जा सकेंगे. दो दिसंबर को इस पर फैसला होगा. जानकारी के मुताबिक, एचइसी में 409.4 एकड़ भूमि पर मंत्रियों और अधिकारियों के आवास बनाने की योजना है.

इसमें विधायकों के लिए भी आवास बनाने की योजना है. इसके साथ ही अन्य कर्मियों के लिए भी आवास बनाये जायेंगे. इस कड़ी में अभी मंत्रियों के आवास के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसका डीपीआर तैयार हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version