राजधानी सहित राज्य के अन्य जिलों में तैनात रहेगी 5000 अतिरिक्त फोर्स
रांची : आदिवासी सेंगल अभियान (एएसए) की ओर से भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ 18 जून को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. बंद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए राजधानी सहित सभी जिलों में 5000 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जायेगी. पुलिस मुख्यालय के […]
रांची : आदिवासी सेंगल अभियान (एएसए) की ओर से भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ 18 जून को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. बंद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए राजधानी सहित सभी जिलों में 5000 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जायेगी. पुलिस मुख्यालय के स्तर से बंद को लेकर रांची, जमशेदपुर, धनबाद एसएसपी के अलावा सभी जिलों के एसपी को एलर्ट कर दिया गया है.
आइजी अभियान सह पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आशीष बत्राने बताया कि ईद के पहले ही पुलिस मुख्यालय के स्तर से राज्य मेंपांच हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी थी. फोर्स की यह तैनाती 18 जून तक के लिए थी. इसलिए यही जवान झारखंड बंद के दौरान भी ड्यूटी में लगे रहेंगे. बंद के दौरान किसी को विधि-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं होगी. ऐसी लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. बंद के दौरान जिला के पुलिस भी ड्यूटी में तैनात किये जायेंगे.
