रांची : रजरप्पा की दामोदर नदी के ऊपर बनेगा हैंगिंग ब्रिज, जानें

रांची : रजरप्पा मंदिर के पास दामोदर नदी के ऊपर हैंडिंग ब्रिज बनेगा. इस पर से होकर लोग पैदल इस पार से उस पार तक आ-जा सकेंगे. हालांकि, इसकी योजना पहले भी बनी थी और पर्यटन विभाग ने इसके लिए डीपीआर भी बनवा लिया था. लेकिन, तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो पाया. जहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 10, 2018 7:01 AM
रांची : रजरप्पा मंदिर के पास दामोदर नदी के ऊपर हैंडिंग ब्रिज बनेगा. इस पर से होकर लोग पैदल इस पार से उस पार तक आ-जा सकेंगे. हालांकि, इसकी योजना पहले भी बनी थी और पर्यटन विभाग ने इसके लिए डीपीआर भी बनवा लिया था. लेकिन, तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो पाया. जहां से हैंगिंग ब्रिज का एलाइमेंट किया गया था, वहां पर निर्माण कार्य करा दिया गया. पर्यटन व भवन निर्माण विभाग ने वहां पर क्यू कांप्लेक्स, हवन कुंड व मुख्य द्वार का निर्माण करा दिया है.
ऐसे में अब वहां से होकर हैंगिंग ब्रिज बनाना संभव नहीं है. इस स्थिति में पथ निर्माण विभाग ने उस डीपीआर को निरस्त करने को लिखा है. विभाग ने लिखा है कि अब इसका कोई औचित्य नहीं है. ऐसे मे नये सिरे से डीपीआर बनाने की जरूरत है. पथ विभाग के अभियंता प्रमुख ने योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि नये सिरे से पीआर बनायें, ताकि निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version