झारखंड : मेयर आशा लकड़ा ने गिनायीं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां, कहा, पार्टी ने चाहा, तो दोबारा उतरूंगी चुनाव में

रांची : नगर निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पूर्व ही सोमवार दोपहर दो बजे मेयर आशा लकड़ा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की. इसमें मेयर ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और अनुभव के बारे में पत्रकारों को बताया. साथ ही कहा कि पार्टी का निर्णय सिर आंखों पर होगा. अगर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2018 7:49 AM
रांची : नगर निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पूर्व ही सोमवार दोपहर दो बजे मेयर आशा लकड़ा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की.
इसमें मेयर ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और अनुभव के बारे में पत्रकारों को बताया. साथ ही कहा कि पार्टी का निर्णय सिर आंखों पर होगा. अगर पार्टी उन्हें दोबारा चुनाव मैदान में उतारती है, तो इसके लिए वे पूरी तरह तैयार हैं.
मेयर ने गिनायीं उपलब्धियां
1938 चापाकल, 721 मिनी एचवाइडीटी और 176 एचवाइडीटी लगवाये
हर वार्ड में पानी पहुंचाने के लिए 65 टैंकरों की खरीदारी की गयी
आवास योजना के तहत पांच स्लमों में 1565 आवासों का निर्माण चल रहा है
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13497 आवासों का निर्माण चल रहा है
31705 घरों में शौचालय, चौक चौराहों पर 85 मॉडयूलर टॉयलेट व 67 शौचालय बनवाये
15 करोड़ की लागत से बिरसा मुंडा बस पड़ाव का निर्माण कराया गया
फुटपाथ दुकानदारों के लिए 42 करोड़ से वेंडर मार्केट का निर्माण किया जा रहा है
1760 पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है
शहर में 32000 एलइडी लाइट व चौक चौराहों पर हाइमास्ट लाइट लगाये गये
हर वार्ड में वार्ड कार्यालय सह सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है
शहर के 13 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया गया, 10 प्रमुख पार्कों का निर्माण कराया गया
मेयर ने कहा
जब मैं चुनाव जीतकर आयी थी, तब पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप थी. महापौर बनने के बाद इन कार्यों में काफी सुधार हुआ. जगह-जगह कचरा ट्रांसफर स्टेशन बने. डोर-टू-डोर कचरे का उठाव भी नियमित हुआ. ऐसी ही कई समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने निजी स्तर पर काफी प्रयास किया और उसके सकारात्मक परिणाम भी दिख रहे हैं. वे अपने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version