अनुपूरक बजट का ब्योरा (लाख में)

चालू वित्तीय वर्ष के लिए पेश किया गया " 1738 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट रांची : सरकार ने शुक्रवार को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1738.69 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. तृतीय अनुपूरक से सरकार पर 192 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा. विधान सभा में संसदीय कार्य मंत्री सरयू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2018 5:01 AM
चालू वित्तीय वर्ष के लिए पेश किया गया " 1738 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट
रांची : सरकार ने शुक्रवार को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1738.69 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. तृतीय अनुपूरक से सरकार पर 192 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा.
विधान सभा में संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय द्वारा पेश तृतीय अनुपूरक में राजस्व खर्च के लिए 1215.28 करोड़ और पूंजीगत खर्च के लिए 523.41 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राजस्व खर्च में चार्जड एक्सपेंडेचर के रूप में सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस राशि का प्रावधान हाइकोर्ट के स्थापना व्यय के मद में किया गया है.
विभाग राशि
कृषि 612.39
पशुपालन 187.75
भवन निर्माण 2700.00
निगरानी 100.00
नागर विमानन 550.00
सहकारिता 61.20
ऊर्जा 20.43
वित्त विभाग 75.16
वाणिज्यकर 100.00
खाद्य आपूर्ति 117.39
वन पर्यावरण 582.17
स्वास्थ्य 21186.38
गृह 15863.38
उद्योग 977.93
पीआरडी 490.00
श्रम नियोजन 191.02
विधि 6000.00
हाइकोर्ट 105.43
खान भूतत्व 131.05
विधानसभा 310.18
कार्मिक 100.00
योजना 127.00
पेयजल 14935.25
निबंधन 150.09
आपदा प्रबंधन 0.46
भू-राजस्व 123.04
पथ निर्माण 16400.00
ग्रामीण विकास 6.79
विज्ञान प्रावैधिकी 6040.00
स्कूली शिक्षा 1.20
सूचना प्रावैधिकी 12.44
परिवहन 29409.55
जल संसाधन 14266.88
लघु सिंचाई 1084.50
कल्याण 1030.06
खेल कूद 2.75
डेयरी 72.75
आरइओ 7523.50
पंचायती राज 11882.20
प्राथमिक शिक्षा 10000.00
समाज कल्याण 333.85

Next Article

Exit mobile version