यूथ फेस्टिवल का आगाज निर्मला कॉलेज में दिखा प्रतिभाओं का हुजूम

रांची : निर्मला कॉलेज में रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके पांडेय ने किया. कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. आज कार्यक्रम का आगाज हुआ है. 16 दिसंबर को को कार्यक्रम का समापन होगा. पहले दिन क्लासिकल डांस, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 4:58 PM

रांची : निर्मला कॉलेज में रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके पांडेय ने किया. कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. आज कार्यक्रम का आगाज हुआ है. 16 दिसंबर को को कार्यक्रम का समापन होगा.

पहले दिन क्लासिकल डांस, क्लासिकल वोकल सांग, फोक डांस, ट्राइबल डांस, रंगोली कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के लिए रांची यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाले सभी कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं. इनमें पीजी विभाग की टीम, वीमेंस कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, रांची कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, बिरसा कॉलेज खूंटी, डोरंडा कॉलेज,जेएन कॉलेज धुर्वा, एसएस मेमोरियल कॉलेज आदि शामिल हैं.
पहलो दिन के आयोजन में शास्त्रीय नृत्य में डी. उषा, रोनिका चक्रवर्ती, अन्नपूर्णा ने बाजी मारी. लाइट वोकल म्यूजिक में वेरोनिका लकड़ा, शालिनी भेंगरा और अंकिता का जलवा रहा. ऑन स्पॉट पेंटिंग में विजेता अंशु, दीप्ति, ज्योत्स्ना ने रंगों ने जादू बिखेर दिया. ट्राइबल डांस में विजेता रहीं रजनी केरकेट्टा एंड ग्रुप, गोडेन्सिय टोपनो एंड ग्रुप, रुकसार प्रवीण एंड ग्रुप. इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version