सुभाषनगर की घटना: जंगल में रूगड़ा चुन रही थी, भाग नहीं पायी वृद्धा हाथी ने कुचला, मौत

डकरा: सुभाषनगर डकरा कॉलोनी से सटे जंगल में रूगड़ा चुनने गयी गंदौरी भगताइन (70 वर्ष) को हाथी ने कुचल कर मार डाला. वहीं तीन महिलाएं भाग कर जान बचाने में सफल रहीं. घटना मंगलवार दोपहर की है. सूचना मिलने पर खलारी पुलिस, सीओ एसएन वर्मा, मांडर रेंज ऑफिसर विश्वनाथ प्रसाद, मुखिया संजय आइंद, पंसस प्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 6:59 AM
डकरा: सुभाषनगर डकरा कॉलोनी से सटे जंगल में रूगड़ा चुनने गयी गंदौरी भगताइन (70 वर्ष) को हाथी ने कुचल कर मार डाला. वहीं तीन महिलाएं भाग कर जान बचाने में सफल रहीं. घटना मंगलवार दोपहर की है.

सूचना मिलने पर खलारी पुलिस, सीओ एसएन वर्मा, मांडर रेंज ऑफिसर विश्वनाथ प्रसाद, मुखिया संजय आइंद, पंसस प्रतिनिधि नंदू चौहान घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतका केडीएच परियोजना में कार्यरत गोबरा भगत की सास है. वन विभाग व अंचल कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से मृतका की पुत्री इंद्रजली बारला को 15 हजार नकद मुआवजे के रूप में दिया गया. जरूरी प्रक्रिया के बाद और ढाई लाख रुपये देने की बात कही.
भाग नहीं पायी गंदौरी : जानकारी के अनुसार गंदौरी तीन अन्य महिलाअों के साथ रूगड़ा चुन रही थी. इसी बीच हाथी उनकी अोर लपका. तीन महिलाएं भाग निकलीं, लेकिन गंदौरी भाग नहीं पायी. हाथी ने उसे सूंड़ से उठा कर जमीन पर पटक दिया व पैरों से कुचल कर मार डाला.
भाग निकली महिलाअों ने घटना की जानकारी लोगों को दी. सोमवार की शाम उक्त हाथी केडीएच कॉलोनी में घुस गया था. उसे भगाने के क्रम में कई लोग चोटिल हुए थे.