जल्द शुरू हो सकती हैं रांची से बंद पड़ी ट्रेनें

रांची : धनबाद-चंद्रपुरा लाइन की वजह से बंद कुछ ट्रेनों का आवागमन जल्द शुरू हो सकता है़ रेलवे बोर्ड जल्द ही रांची से खुलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को चालू करेगा़ विभाग के अधिकारी का मानना है कि इसकी शीघ्र घोषणा की जा सकती है़ रेलवे कुछ ट्रेनों को वाया गोमो के रास्ते और कुछ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 7:05 AM

रांची : धनबाद-चंद्रपुरा लाइन की वजह से बंद कुछ ट्रेनों का आवागमन जल्द शुरू हो सकता है़ रेलवे बोर्ड जल्द ही रांची से खुलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को चालू करेगा़ विभाग के अधिकारी का मानना है कि इसकी शीघ्र घोषणा की जा सकती है़ रेलवे कुछ ट्रेनों को वाया गोमो के रास्ते और कुछ ट्रेनों को जमुनिया टर्न ओवर से आद्रा-भोजूडीह- आसनसोल लाइन से चलाने पर भी विचार कर रहा है़.

इसमें रांची से खुलने वाली जयनगर एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर, रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-कामख्या एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेेेनें शामिल है़ं इसके अलावा कई ट्रेनों के संक्षिप्त परिचालन पर भी विचार किया जा रहा है़ इसमें मुख्य रूप से धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस को बोकारो से, धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को चंद्रपुरा अथवा बोकारो से चलाये जाने के अलावा अन्य ट्रेनों का संक्षिप्त परिचालन करने पर विचार हो रहा है़

उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन पर इन ट्रेेनों का परिचालन फिर से शुरू कराने को लेकर काफी दबाव है़ पिछले दिनों मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के सांसदों और विभिन्न यात्री संघों की ओर से रेलवे को ज्ञापन सौंपा गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी ज्ञापन देकर यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है.

उधर धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के उच्च स्तरीय दौरा का कार्यक्रम फिलहाल तय नहीं हो पाया है़ इस संबंध में स्थानीय रेलवे अधिकारियों के पास फिलहाल कोई कोई सूचना नहीं है़ इससे राज्य के यात्रियों को लग रहा है कि यह मामला भी लंबा खिंच सकता है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले दिनों दिल्ली गये थे. दिल्ली में उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात की थी. इसके बाद यह चरचा तेज हो गयी थी कि धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के निरीक्षण के लिए जल्द ही रेलवे का उच्च स्तरीय दल आयेगा़

Next Article

Exit mobile version