योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें : डीसी

योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें : डीसी

By SAROJ TIWARY | June 25, 2025 11:04 PM

डीसी ने की पर्यटन, डीएमएफटी, मनरेगा व आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा रामगढ़. समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बुधवार को डीएमएफटी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला अनाबद्ध निधि, डीएमएफटी व पर्यटन विकास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी कार्यकारी एजेंसियों से ली. उन्होंने सभी एजेंसियों को जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सहायक अभियंताओं को योजनाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा. सभी संबंधित पर्यटन स्थलों पर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्रेकिंग साइट, इको टूरिज्म स्थल चिह्नित करने, जिले में खेल स्टेडियम व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण करने को कहा. इसके बाद डीसी ने परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा से मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी ली. उपायुक्त ने प्रखंडवार मानव दिवस सृजन की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने काे कहा. परियोजना पदाधिकारी फणींद्र कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना के तहत प्रगति की जानकारी दी. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, सीएस डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है