योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें किसान : मुखिया

योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें किसान : मुखिया

By SAROJ TIWARY | June 10, 2025 11:45 PM

चितरपुर. रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र की कुंदरुकलां पंचायत में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुखिया किशुनराम मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि आम बागवानी योजना का लाभ लेकर ग्रामीण आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बने. कार्यक्रम में ग्रामीणों को आम बागवानी के लिए प्रेरित किया गया. महिला किसानों ने आम बागवानी से जुड़े अनुभव को साझा किया. मौके पर उप मुखिया मोहराय महतो, रोजगार सेवक लखन मुंडा, लाभुक रंजीत कुमार, राजरंजन बेदिया, डोली देवी, निरंजन बेदिया, भीमनाथ महतो, अशेश्वर महतो, टेकलाल महतो, पिंटू महतो, अनिल करमाली, धीरेंद्र महतो, किशोर महतो, परमेश्वर गोप, नेवालाल महतो, सहजू महतो, ओमप्रकाश महतो, सुमित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है