नियमित योग से सभी तरह के रोग से बचेंगे : रामजीवन

नियमित योग से सभी तरह के रोग से बचेंगे : रामजीवन

By SAROJ TIWARY | June 18, 2025 11:23 PM

घाटोटांड़. पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में बंजी में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय ने हिस्सा लिया. उन्होंने योग सत्र का शुभारंभ करने के बाद योग के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने योग के मुख्य चार बिंदु विधि, संयम, एकाग्रता व निरंतरता पर कहा कि जो भी योग साधक इन चारों नियमों का पालन कर योग करेंगे, उनकी बीमारी शत -प्रतिशत ठीक होगी. अनुलोम -विलोम के बारे में कहा कि यह एक ऐसा प्राणायाम है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी कभी भी नहीं होगी. शरीर में ऑक्सीजन की कमी ही बीमारियों का जड़ है. शिविर में पूनम प्रसाद, नूतन प्रसाद, सुषमा देवी, रघुनंदन प्रसाद, हरिहर साव, आरती देवी, हीरा देवी, रेखा देवी, गोपाल साव, राजकुमार नायक, सुनीता देवी, मीनाक्षी साहू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है