क्षेत्र का विकास करना ही हमारा मकसद : विधायक

क्षेत्र का विकास करना ही हमारा मकसद : विधायक

By SAROJ TIWARY | June 27, 2025 10:44 PM

भुरकुंडा/भदानीनगर. जवाहर नगर, सुंदर नगर व कुरसे पंचायत में शुक्रवार को डीएमएफटी फंड से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. कुरसे पंचायत के ढिढरी सराय बेदिया टोला में इदरीश अंसारी के घर से बीरबल बेदिया के घर तक, जवाहर नगर पंचायत में बिरसा चौक से एला एंगलाइज स्कूल तक, सुंदर नगर में गणेश मंदिर से संजय सोनी के घर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. भुरकुंडा नलकारी छठ घाट पर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया. शिलान्यास व उद्घाटन के अवसर पर विधायक ने कहा कि सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. हमारा प्रयास क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का है. इस अवसर पर ब्यास पांडेय, अजय पासवान, डब्लू पांडेय, संजीत राम, राकेश सिन्हा, योगेंद्र कुमार, संतोष कुमार शर्मा, मनोज राम, सतीश मोहन मिश्रा, ब्यास पांडेय, कवि राय, योगेश दांगी, अखिलेश टोप्पो, प्रदीप, रमेश दांगी, अनिल दांगी, योगेश दांगी, अनिल सोनी, शंकर मांझी, टिकेश्वर महतो, कवि राय, विजयंत कुमार, अमरेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है