थाना में आने वाले नागरिकों से संवेदनशील व्यवहार करें

एसपी कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया.

By VIKASH NATH | August 25, 2025 8:36 PM

अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, एसपी ने कहा फोटो फाइल 25आर-2- अपराध समीक्षा बैठक में एसपी व अन्य पदाधिकारी. रामगढ़. एसपी कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित कांडों, अतिसंवेदनशील कांडों की समीक्षा की गयी. इस दौरान अपराध गोष्ठी में हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, चोरी जैसे मामलों की विस्तार से समीक्षा की गयी. पुलिस अधीक्षक ने टीएसपीसी/ पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही जेल से बाहर निकले अभियुक्तों का सत्यापन कर निगरानी रखने, चोरी व डकैती जैसे कांडों का शीघ्र उद्भेदन करने, थाना/ ओपी प्रभारियों को रोजाना मॉर्निंग मीटिंग कर टास्किंग करने, जन शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारंट, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन के कार्यों को प्राथमिकता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. पोक्सो व बलात्कार के मामलों को दो माह में निष्पादन करने, सड़क सुरक्षा अभियान चलाने, दुकानों के सामने सीसीटीवी लगाने, डायल-112 शिकायतों का समय पर निपटारा करने व गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिंट एनएएफआईएस पर अपडेट करने का भी आदेश दिया गया. एसपी ने अवैध शराब, गांजा व जुआ के खिलाफ विशेष छापेमारी करने, वाहन चेकिंग व थाना में आने वाले आम नागरिकों से संवेदनशील व्यवहार करने की हिदायत दी. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन वत्स, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू सह एएसपी गौरव गोस्वामी, थाना/ओपी प्रभारी, यातायात थाना प्रभारी सहित सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है