अरगड्डा चेकपोस्ट के पास ऑटो पलटा, महिलाएं व चालक घायल

अरगड्डा चेकपोस्ट के पास ऑटो पलटा, महिलाएं व चालक घायल

By SAROJ TIWARY | June 25, 2025 10:12 PM

गिद्दी. अरगड्डा चेकपोस्ट के नजदीक गिद्दी-नयीसराय मार्ग पर बुधवार सुबह 10 बजे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार कई महिलाएं व ऑटो चालक घायल हो गये. घायलों का इलाज रामगढ़ व रांची रोड के अस्पतालों में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गंधौनिया कनकी, डाड़ी, वाशरी कॉलोनी व गिद्दी की 12 महिलाएं, युवती व बच्चे ऑटो में सवार थे. महिलाएं रोजाना की तरह कौशल विकास के तहत सिलाई सीखने के लिए रांची रोड मरार जा रही थीं. ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गया और अरगड्डा चेकपोस्ट के नजदीक पलट गया. इसमें कई महिलाएं घायल हो गयीं. वहां पर अफरा-तफरी मच गयी. इसी दौरान, वहां से गुजर रहे मांडू विधायक निर्मल महतो की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने घायलों को अपने वाहन पर बैठाया और उन्हें नयीसराय व रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों से पता चला है कि एक-दो महिला व ऑटो चालक का हाथ टूट गया है. ऑटो चालक साहिल अंसारी गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी का रहने वाला है. घायलों में खुशबू, पूनम, सोनी, श्वेता, रीता, संगीता, लक्ष्मी, नीलम, फूलो, रितू, रितिका, सोनी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है