उम्मीदें 2026 – रामगढ़ के समग्र विकास के लिये कचरा प्रबंधन, पर्यावरण, रोजगार और बुनियादी सुविधा हो मजबूत

रामगढ़ जिला झारखंड का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र है.

By VIKASH NATH | January 5, 2026 7:41 PM

संजय शुक्ला

रामगढ़. रामगढ़ जिला झारखंड का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र है. यहां की भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक संसाधन और मानव प्रतिभा इसे विकास की अपार संभावनाओं से जोड़ते हैं. वर्ष 2026 को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी-अपनी राय और सुझाव दे रहे हैं. इन विचारों में पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, रोजगार सृजन, कला-संस्कृति, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा और आधारभूत संरचना का सुधार प्रमुख रूप से सामने आता है.

विकसित रामगढ़ के लिये एक बेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित हो : परमदीप सिंह कालरा

श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने कहा कि रामगढ़ तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है. कचरा प्रबंधन को सर्कुलर इकॉनोमी मॉडल बनाया जाये. प्रतिदिन कई टन घरेलू व व्यवसायिक कचरा निकलता है. विकसित रामगढ़ में एक बेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किया जाये. इससे रामगढ़ में डंपिंग यार्ड की समस्या समाप्त होगी. कचरे को जलाकर बिजली व हीट पैदा कर सकते हैं. उर्जा जरूरतों में भी रामगढ भागीदार बनेगा. जैविक कचरा से आर्गेनिंग फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाये.

कचरे से जैविक खाद और राख से ईट निर्माण कर रोजगार पर जोर : जेपी सिंह

रामगढ़ योगासना र्स्पोटस एशोसिएशन के सचिव जनमेजय कुमार उर्फ जेपी सिंह ने कहा कि रामगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में और बाजारों से निकलनेवाले गीले कचरे, सब्जी, फल, बचा भोजन को आधुनिक कम्पोस्टिंग यूनिट के जरिये उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद में बदला जाये. इससे स्थानीय किसानों को फायदा होगा. आर्गेनिक फार्मिंग को एक नयी पहचान मिलेगी. रामगढ़ के आसपास स्थित औद्योगों व पावर प्लांट से निकलनेवाली राख का उपयोग ईटा बनाने में इस्तेमाल किया जाये. बेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम केवल सफाई नहीं, बल्कि रोजगार एक बड़ा जरिया रामगढ़ में बनाया जाये.

स्टार्ट-अप रिसाइकिलिंग, ग्रीन जॉब और आर्ट गैलरी का निर्माण हो : आलोक मुखर्जी

फोटो ग्राफिक एसोशिएसन के अध्यक्ष आलोक मुखर्जी ने कहा कि स्टार्ट अप रिसाइकिलिंग यूनिट और कचरा एकत्रीकरण के व्यवस्थित तंत्र से जिले के सैकड़ों युवकों को ग्रीन जॉब्स देने की व्यवस्था की जाये. रामगढ़ में आर्ट गैलरी बनाया जाये. जहां स्थानीय फोटो ग्राफर का फोटोग्राफी पेंटिंग प्रदर्शित हो सके. रामगढ़ में रजिस्ट्रर्ड फोटो ग्राफर व स्टूडियो संचालक को ओपेन मंच की व्यवस्था की जाये. रामगढ़ जिला प्रशासन अन्य शहरों की तरह सभी पयर्टन स्थलों पर रजिस्ट्रर्ड फोटो ग्राफरों के लिये भवन व अन्य सुविधायें उपलब्ध कराये.

प्रदूषण नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था में हो सुधार : विमल बुधिया

श्री सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला संस्था के अध्यक्ष सह पूर्व चैंबर अध्यक्ष बिमल बुधिया ने कहा कि रामगढ़ जिला में फैक्ट्रियों से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिये बड़े कदम उठाये जायें. देश दुनिया में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिये जो संसाधन लगना चाहिये वह लगाया जाये. रामगढ़ शहर में ट्रैफिक की समस्या के लिये यातायात पोस्ट, सड़क पर डिवाइडर और जेब्रा के साथ सिग्नल लाइट हर सड़कों पर लगाया जाये. जरूरत मंद लोगों को ट्रैफिक जाम से लोगों को कैसे राहत मिले, इसकी भी व्यवस्था की जाये.

कलाकारों के लिये आर्ट एंड कल्चर सेंटर, फिल्म सिटी बने : संजय बनारसी

रामगढ़ आर्टिस्ट फिल्म एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष संजय बनारसी ने कहा कि कलाकारों के लिये जिला प्रशासन की ओर से सरकारी प्रावधान के तहत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. रंगकर्मियों की प्रतिभा जिला में मुकाम तक पहुंचे, इसके लिये आर्ट एंड कल्चर सेंटर प्रशिक्षण सभागार भवन बनाया जाये. शॉट फिल्म डाक्यूमेंटरी और सामाजिक संदेशों पर आधारित कंटेट को फिल्माने के लिये मंच की व्यवस्था की जाये. पतरातू में फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाये.

व्यापारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो :निलेश गुप्ता

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन रामगढ़ के अध्यक्ष निलेश गुप्ता ने कहा कि रामगढ़ में व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी दी जाये. व्यवसाय को बढावा देने के लिये सड़क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सुविधा को बेहतर बनाया जाये. सदर अस्पताल में सुपरस्येलिटी चिकित्सक बहाल किया जाये. कई रोग के इलाज के लिये अलग-अलग यूनिट बनायी जाये. रामगढ़ जिले में सभी सरकारी अस्पतालों में संसाधन और चिकित्सक बढ़ायी जाये.

ट्रैफिक समस्या का समाधान हो : राजेश नागी

डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी ने कहा कि रामगढ थाना चौक से लेकर फुटबॉल मैदान तक सड़क में लगनेवाले ट्रैफिक की समस्या को दूर किया जाये. पार्किंग की व्यवस्था की जाये. सभी स्ट्रीट लाइट व बिजली पोल को ठीक किया जाये. सड़कों के किनारे टूटी नालियों को बनाया जाये. स्लैब लगाया जाये. चौक-चौराहों का सौर्दयीकरण किया जाये. टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिये बने सभी भवनों का उपयोग हो.

अनाधिकृत मेडिकल लैब पर लगे रोक : रविशेखर सिंह

रामगढ़ में झारखंड मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट संगठन के कल्याण सचिव रविशेखर सिंह ने कहा कि जमाल्टा बेहतर ढंग से काम कर रहा है. जिला प्रशासन आम नागरिकों के सेहत की सुरक्षा के लिये अनाधिकृत मेडिकल लैब पर पाबंदी लगाये. केवल पंजीकृत एवं प्रशिक्षित प्रयोगशालाओं से ही जांच निर्धारित दरों पर कराने की व्यवस्था की जाये. मेडिकल कचरा को सड़कों के किनारे फेंकने से रोकने की व्यवस्था की जाये.

रामगढ़ को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की जरूरत : सीए हरिकांत वत्स

सीए हरिकांत वत्स ने कहा कि रामगढ जिले को एजुकेशन हब बनाया जाये. उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा संस्थान जो बने हुए हैं. उसकी गुणवत्ता में सुधार किया जाये. नये व्यवसायिक प्रतिष्ठान की स्थापना की जाये. रामगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया और स्पेशल इकोनॉमिक जोन एरिया बनाया जाये. इसके लिये अलग-अलग क्षेत्र को अधिसूचित किया जाये. इन क्षेत्रों में व्यवसायिक कार्य को बेहतर कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है