आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद की अवैध शराब

आरपीएफ ने ट्रेन से बरामद की अवैध शराब

By SAROJ TIWARY | April 26, 2025 11:57 PM

बरकाकाना. आरपीएफ ने शुक्रवार रात बरकाकाना स्टेशन पर खड़ी पलामू एक्सप्रेस से अवैध शराब बरामद की. इस संबंध में उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक पी मीणा के साथ ट्रेन संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस के ए वन कोच की जांच कर रहे थे. उसी दौरान बाथरूम से सटे डस्टबीन में प्लास्टिक के झोला लावारिश अवस्था में दिखा. देखने पर बोतल टकराने की आवाज आयी. थैला देखने पर 12 पीस किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बीयर, पांच पीस रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, दो पीस रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की, एक पीस रॉयल चैलेंजर फाइनेस्ट प्रीमियम डीलक्स व्हिस्की बरामद की गयी. इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है