त्रिपक्षीय वार्ता में मजदूरों की समस्या उठाने का निर्णय

त्रिपक्षीय वार्ता में मजदूरों की समस्या उठाने का निर्णय

By SAROJ TIWARY | May 18, 2025 10:58 PM

पतरातू. एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा की बैठक रविवार को पतरातू में हुई. बैठक की अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह यूनियन के शाखा सचिव मनोज कुमार महतो ने की. बैठक में मजदूरों की समस्याओं, रोजगार व देशव्यापी आम हड़ताल पर चर्चा की गयी. बताया गया कि 20 मई को प्रस्तावित आम हड़ताल की तिथि आगे बढ़ाते हुए नौ जुलाई कर दी गयी है. बैठक में उप श्रमायुक्त, हजारीबाग के साथ 19 मई को होनेवाली त्रिपक्षीय वार्ता में मजदूरों की समस्याओं को उठाने का निर्णय हुआ. बैठक में मनोज पाहन, रमेश कुमार महतो, किशोर कुमार महतो, विक्की कुमार, नरेश बेदिया, प्रदीप सिंह, आनंद कुमार, राजेंद्र सिंह, विश्राम कुमार सिंह, संतोष साव, रूपेश साव, सन्नीलाल बेदिया, शिव कुमार मिंज, सन्नी कुमार, राजेश ठाकुर, ओम प्रकाश, संदीप ठाकुर, अनिल कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो, अजय कुमार, मनजीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है