आर्मी पब्लिक स्कूल में समर कैंप, बच्चों ने की मस्ती

आर्मी पब्लिक स्कूल में समर कैंप, बच्चों ने की मस्ती

By SAROJ TIWARY | May 22, 2025 11:32 PM

रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ कैंट में गुरुवार को समर कैंप संपन्न हो गया. बच्चों ने संगीत व अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा बनायी गयी आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी थी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह ने भी विद्यालय की प्रदर्शनी की काफी प्रशंसा की. उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया. डिप्टी कमांडेंट एसआरसी कर्नल पीएस जामवाल ने प्रदर्शनी में छात्रों के सामान की खरीदारी की. बच्चों को उत्साहित किया. विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन उपयोगी ज्ञान से अवगत कराना था. समर कैंप ने बच्चों को नयी चीजें सीखने का मौका दिया. समापन समारोह में अभिभावकों ने भी खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है