डीसी ने सदर अस्पताल में दिया सफाई का निर्देश

डीसी ने सदर अस्पताल में दिया सफाई का निर्देश

By SAROJ TIWARY | June 22, 2025 12:37 AM

रामगढ़. उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने शनिवार को छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी कक्ष, प्रयोगशाला, औषधि कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, पुरुष एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह से अस्पताल में आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली. उपायुक्त ने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप समय पर डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पताल परिसर की साफ -सफाई, ओपीडी काउंटर के समीप बड़ा डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न प्रकार की जांच को लेकर बिलिंग काउंटर पर स्वास्थ्य जांच से संबंधित शुल्क का रेट चार्ट डिस्प्ले करने काे कहा. उपायुक्त ने सदर अस्पताल में लगाये गये कियोस्क के माध्यम से डॉक्टरों की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है