आतंकी घटना के खिलाफ सद्भावना मंच का प्रदर्शन

आतंकी घटना के खिलाफ सद्भावना मंच का प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | April 25, 2025 11:01 PM

भुरकुंडा. सद्भावना मंच रिवर साइड, भुरकुंडा ने बैठक कर पहलगाम आतंकी घटना की निंदा की है. बैठक में कहा गया कि आतंकी हमले में निर्दोषों की जान चली गयी है. हमारी संवेदना पीड़ित परिजनों के साथ है. यह पूरी तरह अमानवीय है. इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों व उन्हें बढ़ावा देनेवालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मंच ने शाम को विरोध प्रदर्शन भी किया. इसमें नसीम अख्तर, डॉ एसजे अख्तर, डॉ शकील अहमद, डॉ क्यू अली, मो शफीउद्दीन, शमीम, रफीक, इकबाल, हारूण, नौशाद, शाहिद, सूफियान, इबरार आलम, जमालुद्दीन, सदरूद्दीन, खुर्शीद आलम, अफरोज आलम, शाकिब, अख्तर इमाम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है