रामगढ़-पतरातू फोर लाइन पर सड़क हादसा, छह घायल

रामगढ़-पतरातू फोर लाइन पर सियारी टोला के समीप सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई. हादसे में डेढ़ वर्षीय बच्चे समेत छह लोग घायल हो गये.

By VIKASH NATH | January 5, 2026 7:46 PM

भुरकुंडा. रामगढ़-पतरातू फोर लाइन पर सियारी टोला के समीप सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई. हादसे में डेढ़ वर्षीय बच्चे समेत छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रांची से भुरकुंडा अपने ससुराल जा रहे प्रशांत खत्री (35), अभिजीत खत्री (32), राहुल कुमार (30), कोमल खत्री (26), रानी खत्री (28) और दो वर्षीय ज्ञान खत्री स्कोडा कार से यात्रा कर रहे थे. वे सुंदर नगर शिव खत्री के ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान सियारी टोला के पास कार डिवाइडर से टकरा गयी और अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी. इस दुर्घटना में कोमल, रानी, प्रशांत, अभिजीत और राहुल को हल्की चोटें आयीं, जबकि दो वर्षीय ज्ञान खत्री को सिर में गंभीर चोट लगी. घटना के बाद बासल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जेएसपीएल ओपीडी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. छह से आठ जनवरी तक कक्षायें बंद रहेगी : संजीत कुमार रामगढ़. रामगढ़ के जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने सोमवार को कहा कि भारी ठंड एवं शीत लहरी को देखते हुए रामगढ़ जिले के वर्ग प्री नर्सरी से वर्ग 12वीं तक की सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों में तीन दिनों तक कक्षायें छह जनवरी से आठ जनवरी तक बंद रहेंगी. विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बंद रहेगा. सभी सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी इस अवधि में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए गैर शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही इस अवधि में किसी विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित है. तो सक्षम प्राधिकार अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन के लिये निर्णय लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है