अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

By SAROJ TIWARY | May 23, 2025 11:19 PM

रामगढ़. चुटूपालू घाटी में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. पहली घटना चुटूपालू के गंडके घाटी के पास हुई. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार बच्चन महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चन महतो रामगढ़ जिले के इचातु गांव का रहने वाला था. इस दुर्घटना में बेटी जया भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. चिकित्सकों ने जया को रिम्स रेफर कर दिया. दूसरी घटना चुटूपालू स्थित माया टुंगरी मंदिर के समीप फोरलेन पर हुई. इसमें अभिषेक की मौत हो गयी. उनके साथ यात्रा कर रही महिला आकांक्षा घायल हो गयी. आकांक्षा रांची के सिमरटोली की रहने वाली है. रामगढ़ सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. उधर, छत्तरमांडू-कोठार रोड पर गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में विशाल नायक की मौत हो गयी. विशाल लातेहार जिले के चंदवा का रहने वाला था. दुर्घटना में उसका एक दोस्त भी घायल हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है