रामगढ़ उपचुनाव में नयी रणनीति के साथ उतरेगी आजसू, जानें कांग्रेस की क्या है तैयारी

कांग्रेस पार्टी रामगढ़ में एक चुनावी कंट्रोल रूम बनाकर इसमें कई नेताओं को लगायेगी. यहां से पूरे विधानसभा क्षेत्र की मॉनिटरिंग होगी. इसके साथ ही प्रखंडवार, मंडल और पंचायतवार नेताओं को जवाबदेही दी जा रही है.

By Prabhat Khabar | January 23, 2023 9:57 AM

आजसू उपचुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष रणनीति बनाने लगे हैं. रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस और आजसू के उम्मीदवार आमने-सामने होंगे. कांग्रेस ममता देवी के जेल जाने के बाद की राजनीतिक परिस्थिति को सहानुभूति लहर में बदलना चाहती है़ वहीं आजसू पार्टी नयी चुनावी रणनीति के साथ काम कर रही है. आजसू ने रामगढ़ में महिलाओं की टीम बना दी है. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो चुनावी रणनीति की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पार्टी नेताओं को जवाबदेही दे रहे हैं. प्रखंडवार महिला नेताओं को जवाबदेही दी गयी है.

कांग्रेस बनायेगी कंट्रोल रूम :

कांग्रेस पार्टी रामगढ़ में एक चुनावी कंट्रोल रूम बनाकर इसमें कई नेताओं को लगायेगी. यहां से पूरे विधानसभा क्षेत्र की मॉनिटरिंग होगी. इसके साथ ही प्रखंडवार, मंडल और पंचायतवार नेताओं को जवाबदेही दी जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश और जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी अभियान पर चर्चा की है.

महिला प्रभारियों को गांव संवाद की जिम्मेदारी

आजसू सुप्रीमो ने महिला प्रभारियों को गांव संवाद के नेतृत्व का टास्क सौंपा है. गोला में नीरू शांति भगत व निर्मला भगत, दुलमी में पार्वती देवी व सरिता देवी, चितरपुर में वीणा चौधरी, रामगढ़ नगर में वर्षा गाड़ी व अनिता साहू और रामगढ़ छावनी में बबीता देवी को जिम्मेवारी दी गयी है.

आजसू की रणनीति है कि चुनावी मुहिम में महिला नेताओं के नेतृत्व में बड़ी गोलबंदी की जाये और ममता को लेकर किसी तरह की सहानुभूति का रास्ता रोका जाये. उधर कांग्रेस प्रदेश नेताओं की सूची तैयार कर रही है, जिनको चुनावी महिम का हिस्सा बनाये जायेगा. पंचायत स्तर पर कलस्टर बना कर नेताओं को जवाबदेही दी जा रही है.

महिला प्रभारियों की नियुक्ति से चुनाव अभियान मजबूत होगा. इसके बाद गांव और वार्ड स्तर पर महिलाओं की टीम बनायी जायेगी. प्रभारी इस चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी. रामगढ़ की जनता आजसू के साथ है. हमारी संवेदना रामगढ़ से जुड़ी है. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और जनता का विश्वास हासिल करेंगे. विकास विरोधियों को जनता जान चुकी है.

डॉ देवशरण भगत, आजसू प्रवक्ता

एक साजिश के तहत हमारे विधायक की सदस्यता गयी है. इसे रामगढ़ की जनता समझ रही है. इस उपचुनाव में भी यूपीए गठबंधन की जीत होगी. विरोधी कहीं टिकनेवाले नहीं हैं. कांग्रेस जमीनी स्तर तक पहुंचेगी. हमारे नेता इस चुनाव में लगेंगे. हम बूथ स्तर तक पहुंचेंगे. प्रदेश और जिला के पदाधिकारियों को जिम्मा दिया जायेगा. गांव-गांव तक कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

डॉ राजीव रंजन प्रसाद, कांग्रेस प्रवक्ता

Next Article

Exit mobile version