मजदूर यूनियन ने मनायी राजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि

मजदूर यूनियन ने मनायी राजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि

By SAROJ TIWARY | May 24, 2025 11:25 PM

उरीमारी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) बरका-सयाल कमेटी ने शनिवार को राजेंद्र प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी. उरीमारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने की. लोगों ने स्व सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. एक मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजू यादव ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सिंह हम सबके अभिभावक थे. वे सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता थे. सत्तापक्ष व विपक्ष दोनाें के बीच सम्मानित थे. कोयला श्रमिकों के नेता के रूप में उनका योगदान बेमिसाल रहा है. मौके पर शाखा अध्यक्ष सीताराम किस्कू, विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव महादेव बेसरा, विस्थापित नेता धर्मदेव करमाली, विश्वनाथ मांझी, बिरसा शाखा अध्यक्ष लालो महतो, डॉ जीआर भगत, दीपक विश्वकर्मा, टहल गोप, विश्राम मांझी, चंदू जायसवाल, सुखदेव सोरेन, मजहर आलम, असगर अली, सतई राजभर, संजय सिंह, श्रीराम मांझी, तुलसी ठाकुर, शिगू मांझी, नंद किशोर यादव, मन्ना मांझी, विनोद प्रजापति, रतन मांझी, शिवा उरांव, राधे श्याम रजक, इंद्रदेव पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है