रेलवे साइडिंग गोलीकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
रेलवे साइडिंग गोलीकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
भदानीनगर. भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में 36 घंटे के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. घटना के बाद शुक्रवार से ही पुलिस की कई टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा अपराधियों की धर-पकड़ के लिए तकनीकी सेल की भी मदद ले रही है. अब तक अपराधियों के संबंध में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पिछले 36 घंटों की मेहनत के बाद पुलिस के हाथ जो सफलता लगी है, इसमें यह जानकारी मिली है कि अपराधी सुंदरनगर लोहा पुल पार करते हुए पटेल नगर, रिवर साइड के रास्ते गिद्दी पुल क्रॉस कर भागे हैं. गिद्दी के बाद पुलिस के पास अपराधियों का कोई ट्रेस फिलहाल नहीं है. दो गैंग द्वारा घटना की जिम्मेवारी लेने के मामले में पुलिस ने सिर्फ इतना कहा कि अब तक जो इनपुट मिला है, उससे घटना में राहुल दुबे गैंग का हाथ लग रहा है. हालांकि, इस मामले में अमन साहू गैंग को लीड कर रहे आजाद सिरकार ने दूसरे दिन शनिवार को भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर घटना की जिम्मेवारी ली है. राहुल दुबे गैंग के बाबत अपशब्द का इस्तेमाल किया है. कहा है कि राहुल दुबे को इन्हीं हरकतों के कारण अमन साहू गैंग से पूर्व में निकाल दिया गया था. इधर, साइडिंग में कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
