लोकल सेल चालू करने के लिए पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

लोकल सेल चालू करने के लिए पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | June 27, 2025 12:06 AM

भुरकुंडा. भुरकुंडा लोकल सेल को चालू करने व उसमें भागीदारी की मांग को लेकर गुरुवार को विस्थापित प्रभावित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र संयुक्त मोर्चा के बैनर तले लोगों ने भुरकुंडा पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार के लिए सीसीएल प्रबंधन द्वारा लोकल सेल चालू नहीं करने से बेरोजगार युवा पलायन कर रहे हैं. बरका-सयाल क्षेत्र की अन्य कोलियरियों में लोकल सेल चल रहा है, जहां सैकड़ों लोग रोजगार पा रहे हैं. क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए भुरकुंडा लोकल सेल का चालू होना जरूरी है. प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. कहा गया है कि मांगों पर चार दिनों के अंदर पहल नहीं होने पर आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. प्रदर्शन में मनोज राम, मुकेश राउत, रामफल बेदिया, शंकर सिंह, किशुन नायक, ब्यास पांडे, द्वारिका बेदिया, आजाद भुइयां, रामनारायण कुमार, नारायण प्रजापति, पप्पू खान, राजेश मंडल, कवींद्र यादव, बबलू ठाकुर, दीपक भुइयां, शंकर तूरी, विक्रम कुमार, जितेंद्र वर्मा, श्रीनाथ करमाली, जगतार सिंह, बालेश्वर राम, संजय नाथ करमाली, संजीत राम, प्रकाश दस, अशोक राम, लाली करमाली, जिलानी अंसारी, आलम अंसारी, प्रेम पासवान, शिवचरण करमाली शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है