गोला में हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद

हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद

By Prabhat Khabar Print | April 5, 2024 10:31 PM

गोला. गोला वन क्षेत्र के नावाडीह में गुरुवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. दर्जनों लोगों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. पंचानन दास गोस्वामी, दशरथ कोटवार, आदित्य महतो व राजकिशोर कोटवार, नेपाल रजवार, अनूप रजवार, गणेश चंद्र रजवार, पारसनाथ कोटवार व भरत महतो के खेत में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. मुखिया राजकिशोर कोटवार एवं बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार कोटवार ने विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने एवं क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version