पतरातू डैम का जलस्तर 1326.50 आरएल पर, कभी भी खुल सकता है फाटक

पतरातू डैम का जलस्तर 1326.50 आरएल पर, कभी भी खुल सकता है फाटक

By SAROJ TIWARY | June 30, 2025 11:41 PM

पतरातू. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ कर 1326.50 आरएल पर पहुंच गया है. डैम का अधिकतम सुरक्षित जलस्तर 1330 आरएल निर्धारित है. जलस्तर 1328 आरएल तक पहुंचने पर अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए डैम का फाटक खोल दिया जाता है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति विभाग के पदाधिकारी डैम के जलस्तर पर लगातार निगरानी रख रहे हैं. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से डैम से निकलने वाली नलकारी नदी के समीप नहीं जाने की अपील की है. मवेशियों को भी दूर रखें. डैम के जलस्तर व फाटक खुलने की संभावना के बाबत डैम प्रशासन ने उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्र भी भेजा है. बताया गया कि अगर बारिश की स्थित ऐसी ही बनी रहती है, तो फाटक कभी भी खोला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है