भारतीय लोकतंत्र का आधार स्तंभ है पंचायती राज व्यवस्था : मनोज

भारतीय लोकतंत्र का आधार स्तंभ है पंचायती राज व्यवस्था : मनोज

By SAROJ TIWARY | April 24, 2025 10:52 PM

भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें क्लास 10 के विद्यार्थी शामिल हुए. मुख्य अतिथि जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राम ने पंचायती राज व्यवस्था के कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पंचायतें भारतीय लोकतंत्र की आधार स्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही भारत की समृद्धि है. पंचायत प्रतिनिधि मेहनत व समर्पण से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं. सत्ता का विकेंद्रीकरण होने के बाद हमारे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज सिस्टम काम करता है. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था स्कूली सिलेबस का भी हिस्सा है. भारत की आत्मा गांवों में बसती है. पंचायती राज व्यवस्था से गांव समृद्ध बन रहे हैं. शिक्षिका साधना सिन्हा ने बच्चों को पंचायती राज व्यवस्था बनाने के पीछे की वजह, समय-समय पर इसमें हुए संशोधन, इस व्यवस्था के लाभ की जानकारी दी. निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने मुख्य अतिथि श्री राम को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है