नवनिर्वाचित यूनियन पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया

नवनिर्वाचित यूनियन पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया

By SAROJ TIWARY | April 30, 2025 11:32 PM

घाटोटांड़. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन शाखा के नवनिर्वाचित यूनियन पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यालय प्रवेश अनुष्ठान के साथ पदभार ग्रहण किया. नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी टीम लीडर सह अध्यक्ष मोहन महतो व सचिव डॉ योगेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपने समर्थकों के साथ बोरिंग कैंप गये. यहां से जुलूस की शक्ल में राजेंद्र नगर दुर्गा मंडप पहुंचे. यहां से नेताओं का जत्था यूनियन ऑफिस आकर पूजा कर कार्यालय में प्रवेश किया. कार्यालय में प्रवेश कर अध्यक्ष सचिव सहित सभी दस पदाधिकारियों ने अपने कक्ष में जाकर पदभार ग्रहण किया. यूनियन ऑफिस के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन महतो ने कहा कि यह जीत मजदूरों के भरोसे की जीत है. हमारी टीम इस जनादेश का सम्मान करती है. चुनाव के बाद असर भी दिखने लगा है. हम अपने घोषणा पत्र को प्रबंधन के पास रखकर मजदूर हित में काम करेंगे. यूनियन के नवनिर्वाचित सचिव डॉ योगेंद्र सिंह ने भी कहा कि हमारी पूरी टीम आपके आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगी. चुनाव में किये गये वादे के मुताबिक मजदूर हितों की रक्षा की जायेगी. उन्होंने बताया हमारी टीम ने चुनाव के बाद से ही काम करना आरंभ कर दिया है. यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह भी हमारे निमंत्रण पर पहली बार यूनियन के कार्यक्रम में एक मई को वेस्ट बोकारो ओ रहे हैं. वे यहां मजदूरों की बात सुनेंगे. निर्वाचित पदाधिकारियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा : टीम लीडर सह अध्यक्ष मोहन महतो व सचिव डॉ योगेंद्र सिंह ने अपने टीम के सभी पदाधिकारियों के बीच विभागों का बंटवारा करते हुए जीते हुए नेताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपी. इसमें डिवीजन के क्वायरी एसई का जिम्मा यूनियन के उपाध्यक्ष सपन कुमार सेन व सहदेव किस्कू को दिया गया. सीबी ग्रुप की जिम्मेदारी सह सचिव इरशाद आलम व विशाल राणा, क्वायरी एबी की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष राहुल कुमार व कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गंझू को, जनरल सविर्सेज व इंजीनियरिंग सर्विसेज की जिम्मेदारी सह सचिव राम दयाल यादव व उपाध्यक्ष सोनू आनंद को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है