.. महाराज अग्रसेन जी की जयंती महोत्सव को लेकर नारनौलिया समाज ने की बैठक

गोला रोड स्थित नारनौलिया अग्रसेन भवन में नारनौलिया समाज की बैठक सोमवार को हुई

By VIKASH NATH | August 25, 2025 8:44 PM

फोटो फाइल 25आर-1- बैठक में नारनौलिया समाज के लोग. अग्रसेन जयंती 21 व 22 सितंबर को करने का निर्णय रामगढ़. गोला रोड स्थित नारनौलिया अग्रसेन भवन में नारनौलिया समाज की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता गौरी शंकर अग्रवाल ने की. बैठक में अग्रसेन जयंती के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में नारनौलिया अग्रवाल महासभा के उपाध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल व महामंत्री विनोद अग्रवाल मौजूद थे. मौके पर गौरीशंकर अग्रवाल ने कमेटी के नये सह सचिव ताराशंकर अग्रवाल, धर्मशाला निरीक्षक पप्पू अग्रवाल, भंडारपाल अरुण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी आलोक अग्रवाल व अमित अग्रवाल को शपथ दिलायी. बैठक में बताया गया कि अग्रसेन जयंती कार्यक्रम आगामी 21 व 22 सितंबर को नारनौलिया अग्रवाल धर्मशाला में होगा. इसके लिये अलग-अलग संयोजक बनाया गया है. इस कार्यक्रम में समाज के बच्चे, महिलाएं व लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. साथ ही बताया गया कि महासभा की बैठक हर तीन माह में करनी है. इस बार की बैठक सात सितंबर को चतरा में किया जायेगा. साथ ही समाज के लिये एक विशेष वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा. वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर महासभा के महामंत्री विनोद अग्रवाल द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक का संचालन नारनौलिया अग्रवाल संघ के सचिव रंजन अग्रवाल ने किया. इस दौरान नारनौलिया अग्रवाल संघ के सभी सदस्य पदाधिकारी, सलाहकार समिति के सदस्य, महिला समिति के सदस्य, पदाधिकारी, युवा समिति के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है