मदर्स डे पर बच्चों ने बनाया मां के नाम पर कार्ड

मदर्स डे पर बच्चों ने बनाया मां के नाम पर कार्ड

By SAROJ TIWARY | May 10, 2025 11:46 PM

कुजू. परवरिश एडुकेयर स्कूल, कुंदरियाबांध कुजू में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम का आयोजन किया. विद्यालय प्रबंधक ने बच्चों के लिए मदर्स डे से संबंधित चित्रांकन कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा पीजी नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भी अपनी मां के लिए कार्ड बनाया. कक्षा एक से लेकर चार के विद्यार्थियों ने अपनी मां के लिए अपने हाथों से कार्ड बनाया. कक्षा पांच से लेकर नौ तक के बच्चों ने मदर्स डे से संबंधित पोस्टर बनाया. वहीं, विद्यालय प्रबंधन ने सफल बच्चों को सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शैलेंद्र कुमार व प्रबंध निदेशक विकास कुमार सिंह ने कहा कि मां ही हमारी पहली शिक्षक, दोस्त और शुभचिंतक हैं. इधर, विद्यालय की समन्वयक रश्मि कुजूर ने बच्चों को मदर्स डे के महत्व से अवगत कराया. इस अवसर पर कंचन प्रसाद, रजनी कुमारी, शानू साव, नंदनी झा, अर्चना कुमारी, संगीता कुमारी, आकांक्षा मिश्रा, प्रियंका यादव, शांति कुमारी, पूजा कुमारी,पूजा सिंह, चंचला सिंह, हर्षिता गुप्ता, नीति सोनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है