विधायक ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

विधायक ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

By SAROJ TIWARY | May 16, 2025 10:29 PM

पतरातू. पतरातू प्रखंड कार्यालय के सभागार में बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने स्वास्थ्य, पेयजल व विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में विधायक ने बुनियादी सुविधाएं व विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को समय पर पहुंचाने का निर्देश दिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक मद से एक शव वाहन, एंबुलेंस, खराब एंबुलेंस की मरम्मत सहित वाहन चालक की कमी पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कदम उठाने की भी मांग की. विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को टेरपा गांव में विद्युत आपूर्ति को चालू करने, प्रखंड के पदाधिकारियों को 21 दिनों के अंदर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि अपने दायित्व को सेवा भाव से निभायें. प्रखंड में किसी भी विभाग द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, धनंजय, राहुल, रोहिताश कुमार, नवल किशोर, राजाराम प्रजापति, दिलीप दांगी, अशोक पाठक, वीरेंद्र झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है