इलाज के दौरान महिला की मौत का आरोप लगा कर किया हंगामा
इलाज के दौरान महिला की मौत का आरोप लगा कर किया हंगामा
कुजू. दिगवार चौक स्थित अशोक हेल्थ केयर एंड ट्रामा सेंटर में बुधवार को इलाज के दौरान मरीज की मौत होने का आरोप लगा कर लोगों ने हंगामा किया. बताया जा रहा है कि पोचरा नीम टोला निवासी सुगदेव यादव की पुत्री आशा देवी (24 वर्ष ) इलाज करने के लिए ट्रामा सेंटर गयी थी. यहां सेंटर संचालक ने मरीज को भर्ती करा लिया. इस दौरान तबीयत खराब होते देख संचालक ने उसे रेफर कर दिया. रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका के परिजन और ग्रामीणों ने शव को सेंटर के अंदर रख कर हंगामा किया. कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष सिंह ने मामले को शांत कराया. शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. गौरतलब हो कि मृतिका आशा देवी (पति त्रिभुनि गोप) पेटवार क्षेत्र के अंगवाली के रहने वाले हैं. इस संबंध में मृतका के पिता सुगदेव यादव ने कुजू ओपी में आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण पुत्री की मौत होने की बात कही है. इधर, अस्पताल संचालक पारटांड़ दिगवार निवासी अशोक कुशवाहा ने बताया कि मरीज की स्थिति को बिगड़ते देख कर उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उधर, मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार ने बताया कि महिला के शव का अंत्यपरीक्षण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जायेगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
