रामगढ़ की महिला थाना प्रभारी ने दिया योगदान

रामगढ़ की महिला थाना प्रभारी ने दिया योगदान

By SAROJ TIWARY | April 29, 2025 10:06 PM

रामगढ़. रामगढ़ महिला थाना की नयी प्रभारी के रूप में एसआइ वीणा कुमारी ने मंगलवार को योगदान दिया. योगदान करने के बाद एसआइ वीणा कुमारी ने कहा कि महिला थाना में आनेवाले हर आवेदन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. महिला उत्पीड़न के मामले को संजीदगी से देखा जायेगा. पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा. गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने नयीसराय महतो टोला निवासी युवती के आत्मदाह के प्रयास के मामले में महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया था. एसपी के आदेशानुसार एसआइ वीणा कुमारी को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है