लोकल सेल चालू करने को लेकर पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

लोकल सेल चालू करने को लेकर पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | May 16, 2025 10:40 PM

केदला. केदला उत्खनन परियोजना में लोकल सेल पुन: चालू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जदयू के बैनर तले भू विस्थापित मजदूरों, मुंशियों व लिफ्टरों ने पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव राजू महतो ने कहा कि केदला उत्खनन परियोजना से विस्थापित ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए कोल डंप खोला गया था. लोकल सेल के ट्रकों पर कोयला लोडिंग करने से भू-विस्थापित मजदूरों, मुंशियों व लिफ्टरों को रोजगार मिलता था. आउटसोर्सिंग चालू होने से पहले पिछले 15 फरवरी को जीएम कार्यालय, चरही में महाप्रबंधक व अन्य सक्षम पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई थी. इसमें ई ऑक्शन के लिए प्रपोजल 15 दिन में लिखित रूप से रांची मुख्यालय भेजने का आश्वासन दिया गया था. दो माह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यालय रांची में प्रपोजल नहीं भेजा गया है. अब जानकारी मिली है कि कोयला डिपो में चार माह से कोयला रखा जा रहा है. उस कोयले को अब केदला वाशरी में भेजा जायेगा. इसके लिए निविदा भी निकाली जा चुकी है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब तक हमारा हक और अधिकार नहीं मिल जाता है, तक तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर प्रमोद करमाली वासुदेव महतो, चंद्रनाथ महतो, सुरेश तुरी, संजय कुमार मुर्मू, रघुनाथ महतो, सोनाराम मांझी, विनोद करमाली, चेतलाल महतो, टेकलाल महतो, नरेश करमाली, रोशन तुरी, लोकनाथ महतो, मुन्ना सिंह, पिंटू कुमार, मनोज महतो, सुरेश तुरी, सतीश कुमार, सुखराम टुडू, कौशल किशोर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है