लापरवाही बरतने पर एएसआइ को लाइन हाजिर का निर्देश
लापरवाही बरतने पर एएसआइ को लाइन हाजिर का निर्देश
रामगढ़. झामुमो के केंद्रीय पदाधिकारी चित्रगुप्त महतो व राजकुमार महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को एसपी अजय कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 30 मई को रजरप्पा थाना के एएसआइ सत्येंद्र कुमार शर्मा ने भुचूंगडीह रजरप्पा निवासी शिवलाल हांसदा के साथ मारपीट की थी. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शिवलाल हांसदा घर के बाहर टहल रहे थे. एसपी ने तत्काल एएसआइ सत्येंद्र कुमार शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में सोनाराम मांझी, विजय राम, पिंकी बेसरा, गीता विश्वास, गुलाब नवी, साजिद आलम, एतो बासके, खुदीराम महतो, विनय मुन्ना, मुमताज अंसारी, कलाम अंसारी, सुशांत भारती, विमल करमाली, मनोवर अंसारी, अमित कुमार मौजूद थे. मौके पर चित्रगुप्त महतो ने बताया कि केबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद व फागू बेसरा के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात कर मामले की गंभीरता को बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
