लघु उद्योग भारती ने दिव्यांग बालिका को दिया व्हील चेयर

जन्म से दिव्यांग 12 वर्षीय अंजली कुमारी को लघु उद्योग भारती के द्वारा व्हील चेयर सौंपा गया है

By VIKASH NATH | August 25, 2025 8:30 PM

फोटो फाइल 25आर-8- लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी दिव्यांग अंजली के परिजन को व्हील चेयर देते. रामगढ़. जन्म से दिव्यांग 12 वर्षीय अंजली कुमारी को लघु उद्योग भारती के द्वारा व्हील चेयर सौंपा गया है. दिव्यांग अंजली के पिता अनिल कुमार चाय की दुकान चलाकर परिवार का जीर्विकोपाजन करते हैं. जीवन यापन करते हैं. व्हील चेयर मिलने पर रामगढ़ निवासी पिता अनिल कुमार ने लघु उद्योग भारती के प्रति आभार जताया. कहा कि अंजली जन्म से ही दिव्यांग है, वह बोल भी नहीं सकती, तथा चलने-फिरने में असमर्थ है. इस ट्राइसाइकिल से उसे बहुत मदद मिलेगी. इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह लाम्बा ने कहा कि इस दिव्यांग बालिका के जीवन को सुगम बनाने में व्हील चेयर एक छोटा सा प्रयास है. कहा कि लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश राजगढ़िया व रोहित पंसारी ने दिव्यांग बालिका की जानकारी पर संस्थान से मदद कराई है. लघु उद्योग भारती के जिला सचिव वरुण बगड़िया ने कहा हमारा संगठन दिव्यांगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है. कोई भी दिव्यांग जिसे ट्राइसाइकिल की जरूरत हो वो होटल शिवम इन्न में आकर प्राप्त कर सकता है. मौके पर निरंजन महतो, अनिल कुमार, अनिता देवी सहित लघु उद्योग भारती के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है