करंट की चपेट में आने युवक की मौत

करंट की चपेट में आने युवक की मौत

By SAROJ TIWARY | May 10, 2025 11:41 PM

चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीपोना रेलवे स्टेशन में शनिवार देर शाम एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्टेशन क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दर्दनाक हादसे से स्टेशन प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल हो गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तबतक युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान मायल के मस्जिद टोला निवासी मो मनव्वर अंसारी के पुत्र सरवर आलम (16 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. युवक स्टेशन पर कब और कैसे पहुंचा, इस बात की किसी को भी पता नहीं है. उधर, घटना के बाद जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है