कराटे के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

कराटे के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

By SAROJ TIWARY | June 24, 2025 11:17 PM

रामगढ़. जिला कराटे संघ ने मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें 12-15 जून को देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर व कैडेट कराटे चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव शशि पांडेय ने की. मुख्य अतिथि जिला कराटे संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा थे. प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की टीम ने 10 पदक अपने नाम किया. इसमें शिवा यादव, अभिनव कुमार व प्रांजल कुमार ने तीन स्वर्ण पदक व युक्ता राज ने कांस्य पदक जीत कर जिले व राज्य का नाम रोशन किया. सभी पदक विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. कोच चंद्रप्रकाश उपाध्याय व कमल नायक को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों की यह अभूतपूर्व उपलब्धि उनके सतत परिश्रम, अनुशासन व कराटे के प्रति उनकी निष्ठा का परिणाम है. मौके पर संजय सोनकर, सुशांत पांडेय, डॉ सुनील कश्यप, संजय शाह, निमेंद्र चंचल, हरविंदर सिंह, राहुल पांडेय, विनय रंजन, पुष्पा पांडेय, प्रियंका कुमारी, प्रेम कुमार, राजन सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है