Jharkhand News : झारखंड में प्रेमी ने युवती को जलाया जिंदा, मृतका के पिता ने लगाया ये गंभीर आरोप

मृतका के पिता नरेश प्रजापति ने कहा है कि उनकी बेटी नेहा कुमारी घर पर थी. इसी बीच पड़ोसी विकास कुमार 28 अक्टूबर को उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से उनके घर पर आया था. उसने उनकी बेटी पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी और कमरे को बंद कर भाग गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2021 6:36 PM

Jharkhand News, रामगढ़ न्यूज (सुरेंद्र कुमार/ शंकर पोद्दार) : झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारीकला अंतर्गत सियारडीह गांव में एक सनकी प्रेमी विकास कुमार पर युवती को जिंदा जलाने का आरोप लगाया गया है. जिससे युवती की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के एसआई रामवृक्ष प्रसाद और एएसआई शंभु सिंह सदलबल घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. यह घटना 28 अक्टूबर की है, लेकिन 29 अक्टूबर को इसके शव का दाह संस्कार किया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता ने आरोपी युवक पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

मृतका के पिता नरेश प्रजापति ने रांची के बरियातू थाने में अपना लिखित बयान दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी नेहा कुमारी घर पर थी. इसी बीच पड़ोसी विकास कुमार 28 अक्टूबर को उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से उनके घर पर आया था. उसने उनकी बेटी पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी और कमरे को बंद कर भाग गया. घटना के समय वे खेत पर काम कर रहे थे. उनका छोटा पुत्र दौड़ कर आया और उसने देखा कि घर से धुआं निकल रहा है. इसके बाद वे घर आये और दरवाजा खोले तब तक उनकी पुत्री काफी जल चुकी थी. इसके बाद वे उसे रामगढ़ के सदर अस्पताल ले गये. जहां उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा है कि विकास ने ही केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया है. आपको बता दें कि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा थी, जबकि आरोपी युवक विकास बीए प्रथम वर्ष का छात्र है.

Also Read: ठंड के मौसम में ब्लड प्रेशर व डायबिटीज के मरीज रहें सतर्क, ऐसे टाल सकते हैं ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

मृतका के पिता नरेश प्रजापति ने अपने बयान में कहा है कि गुपचुप तरीके से इन दोनों में प्रेम संबंध चल रहा था. इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. विकास ने 25 अक्टूबर को रात्रि लगभग 12 बजे उनकी बेटी को फोन कर घर से बाहर निकलने को कहा, लेकिन उनकी बेटी घर से बाहर नहीं निकली. इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने 26 अक्टूबर को सुबह में दी. इसके बाद 28 अक्टूबर को विकास ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि विकास हमेशा उनकी बेटी को फोन कर परेशान करता था और अपने साथ भागने के लिए दबाव बनाता था.

Also Read: Jharkhand News : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ FIR करने का आदेश, ये है पूरी डिटेल्स

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version