झारखंड में केश कला बोर्ड का गठन करें

झारखंड में केश कला बोर्ड का गठन करें

By SAROJ TIWARY | May 22, 2025 11:27 PM

रामगढ़. प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में नाई समाज के लोगों ने कहा कि केश कला बोर्ड का गठन झारखंड में किया जाये. समाज के उत्थान के लिए सामाजिक संस्था आर्थिक संसाधन और कई दायरे में रह कर काम कर रही है. रामगढ़ शहर के डीएस कॉम्पलेक्स सभागार में गुरुवार को प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपनी भावनाओं के साथ जनसरोकार के मुद्दे पर खुल कर बातचीत की. रामगढ़ जिले में पिछले पांच वर्षों से नाई समाज के लिए काम कर रही कमेटी के अध्यक्ष प्रो पूर्णकांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों में संगठन को मजबूत किया गया है. छत्तरमांडू में एक धर्मशाला भी बनी है. समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है. विवाह व अन्य आयोजन में सामाजिक सहभागिता बढ़ायी गयी है. जिला स्तर पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती भी मनायी जा रही है. इसके बाद भी अभी व्यापक स्तर पर सामाजिक बदलाव की जरूरत है. पतरातू बस्ती के प्रो परणीत कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को आर्थिक रूप से सजग कर जीविका का सशक्त माध्यम बनाना होगा. पुश्तैनी पेशा को आगे बढ़ाने व परंपरा को जीवित रखने के लिए सरकार की पहल जरूरी है. स्वरोजगार के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे. प्रदीप ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा रामगढ़ शहर में कही भी लगायी जाये. रामगढ़ की विधायक ममता देवी व जिला प्रशासन इसमें सहयोग करे. संगठन के जिला सचिव लालचंद ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म दिन पर केंद्र सरकार सरकारी अवकाश की घोषणा करे. शिवाजी रोड के मणिशंकर ठाकुर ने कहा कि समाज और परिवार का विनाश नशापान से हो रहा है. युवा पीढ़ी को नशा से दूर करने के लिए समाज के सभी लोग मिल कर काम कर रहे हैं. शिक्षिका निकिता शर्मा ने कहा कि हम अपने समाज की बेटियों को आत्मनिर्भर बनायेंगे. सौदागर मुहल्ला के महेंद्र ठाकुर ने कहा कि रामगढ़ शहर में समाज के लिए धर्मशाला बने. राज्यस्तरीय खिलाड़ी चैटर गांव निवासी सुजीत ठाकुर ने कहा कि युवाओं को समय प्रबंधन और अवसर के महत्व को बताया जा रहा है. राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़े. नशापान से दूर रने के लिए समाज के लोग काम कर रहे हैं. सौदागर मुहल्ला निवासी राजेश ठाकुर ने कहा कि समाज के बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में शामिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रतिभावान बच्चों को राज्य सरकार विशेष प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराये. टायर मोड़ निवासी कृष्णा ठाकुर ने कहा कि नाई समाज के बच्चे अपने को कम समझते हैं. उन बच्चों को आगे बढ़ाने में समाज व सरकार को काम करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है