बुजुर्गों के अनुभवों से युवा पीढ़ी को मिलता है मार्गदर्शन : सचिव

बुजुर्गों के अनुभवों से युवा पीढ़ी को मिलता है मार्गदर्शन : सचिव

By SAROJ TIWARY | June 15, 2025 11:02 PM

रामगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामगढ़ के तत्वावधान में रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रामगढ़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. डालसा अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन नालसा नयी दिल्ली के निर्देश पर किया गया. इसका उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति किसी प्रकार के दुर्व्यवहार को रोकने व उनके अधिकारों के प्रति जन जागरूकता फैलाना था. डालसा सचिव अनिल कुमार ने कहा कि घर में बुजुर्गों का होना बड़े सौभाग्य की बात है. उनके अनुभवों से युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है. हम जिनकी उंगली पकड़ कर चलना सीखे हैं, अब उनकी देखभाल हमारी जिम्मेदारी है. जैसे माता-पिता अपने बच्चों का पालन-पोषण निःस्वार्थ भाव से करते हैं, वैसे ही बच्चों को अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा करनी चाहिए. यदि सभी युवा ऐसा करें, तो वृद्धाश्रमों की आवश्यकता ही नहीं रहेगी. इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख सुजीत कुमार सिंह ने वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2016 के प्रावधान की जानकारी दी. अगर कोई संतान अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करता है, तो बुजुर्ग व्यक्ति जिला मजिस्ट्रेट या अनुमंडल न्यायाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर भरण-पोषण की मांग कर सकते हैं. मौके पर चेंबर अध्यक्ष मंंजीत साहनी, प्रदीप कुमार सिंह, कमल बगड़िया, सुरेश पी अग्रवाल, आशुतोष सिंह, मानिक जैन, जगजीत सिंह सौनी के अलावा वरिष्ठ नागरिक संगम, पेंशनर कल्याण समिति, शांतिधारा फाउंडेशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, पंचवटी सोसाइटी व मिलोनी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है