सामुदायिक भवन का स्थान परिवर्तित करने की मांग

सामुदायिक भवन का स्थान परिवर्तित करने की मांग

By SAROJ TIWARY | June 11, 2025 11:24 PM

भदानीनगर. सामुदायिक भवन का स्थान परिवर्तन करने को लेकर बुधवार को चोरधरा पंचायत में उप मुखिया करण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. पंसस रोशन करमाली व पूर्व पंसस अखिलेश टोप्पो मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि चोरधरा पंचायत में एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है. निर्माण स्थल के लिए जमीन का चयन वेंकटेश स्पंज आयरन फैक्ट्री मार्ग पर हुआ है. कहा गया कि यह क्षेत्र काफी प्रदूषित क्षेत्र है. यहां प्रदूषण का असर इतना ज्यादा है कि सांस लेना भी मुश्किल रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि सारी परिस्थितियों को देखते हुए निर्माण के लिए अन्यत्र जमीन का चयन हो. बैठक के बाद ग्रामीणों ने रामगढ़ डीसी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप कर मामले में उचित पहल करने की मांग की. इसकी प्रतिलिपि सांसद, उप विकास आयुक्त, बीडीओ, सीओ को भी दी गयी है. बैठक में रामस्वारत राय, राजेंद्र सिंह दारा, विक्की सरकार, कन्हैया सिंह यादव, उमेश मेहता, अरुणा देवी, अंजु देवी, प्रेम दुबे, सुनील वर्मा, आरती देवी, सुषमा देवी, अस्ति देवी, उमेश रविदास, कामेश्वर पाहन, रामनाथ राय, अभिमन्यु सिंह, अनिल तुरी, रामज्ञान पंडित, राजेंद्र सिंह, हरेंद्र, दीपक, धर्मेंद्र, नरेश, कन्हैया, रोशन भुइयां, जगदीश साव, राजू कुजूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है