स्पंज प्लांट हादसे में घायल मजदूर की मौत

वेंकटेश आयरन स्पंज फैक्ट्री लपंगा में कार्यरत मजदूर गुप्ता लाइन भदानीनगर निवासी विजय बेदिया की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | August 25, 2025 8:37 PM

25बीएचयू0009-प्लांट के अंदर जुटे लोग, 0010-मृतक विजय बेदिया. भदानीनगर. वेंकटेश आयरन स्पंज फैक्ट्री लपंगा में कार्यरत मजदूर गुप्ता लाइन भदानीनगर निवासी विजय बेदिया की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. विजय रविवार की रात कार्य के दौरान गिर कर बुरी तरह घायल हो गया था. उसे तत्काल रामगढ़ के होप अस्पताल में ले जाया गया. वहां से रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सोमवार को विजय के शव के साथ उसके परिजन व ग्रामीण प्लांट पहुंचे व प्रदर्शन किया. ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे. प्लांट प्रतिनिधि के साथ हुई वार्ता में 11 लाख रुपये मुआवजा व एक परिजन को नौकरी देने पर सहमति बनी. तत्काल एक लाख रुपये नकद व पांच लाख का चेक दिया गया. पांच लाख का चेक अगले महीने देने की बात कही गयी. मृतक के परिवार में पत्नी व दो पुत्र हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया गया. वार्ता में संजीव बेदिया, दिलीप दांगी, गोविंद बेदिया, जिप सदस्य जयराम बेदिया, विजय साहू, रामफल बेदिया, राजेश महतो, मनोज राम, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रहमव्रत कुमार, विकास महतो, राजू महतो, शंकर बेदिया, अर्जुन बेदिया, संजय बेदिया, बबलू अंसारी, भीम महतो, मुकेश महतो, जाबिर अंसारी, गोश महतो, योगेश महतो, भोला बेदिया, विजय बेदिय, तारनी देवी, सुगनी देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है