अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान रखें : उपायुक्त

अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान रखें : उपायुक्त

By SAROJ TIWARY | May 20, 2025 11:21 PM

रामगढ़. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर जिला समाहरणालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आये मरीज को रेफर कर निजी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत योग्य मरीजों को इसका लाभ देने, मातृत्व स्वास्थ्य व प्रसव से संबंधित मरीज को सुविधा देने, मरीज को लाभ देने, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच समय पर करने, सदर अस्पताल सहित अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 आकस्मिक सेवा देने, कुपोषित बच्चों का इलाज करने, अस्पतालों में मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने व ब्लड बैंक के सफल संचालन का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रोबिन टोप्पो, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है