होसिर गांव में मनाया गया मंडा पर्व, छऊ नृत्य ने मोहा मन

होसिर गांव में मनाया गया मंडा पर्व, छऊ नृत्य ने मोहा मन

By SAROJ TIWARY | June 10, 2025 11:40 PM

गिद्दी (हजारीबाग). होसिर गांव में मंगलवार को मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोटन सेवा के बाद पुजारी सचिन पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी. इसके बाद वर्ष 2023 में आइपीएल मैच के उदघाटन समारोह में प्रदर्शन करने वाले सरायकेला -खरसावां के प्रभात कुमार महतो तथा पश्चिम बंगाल के दीपकचंद्र महतो की टीम के छऊ नृत्य कलाकारों ने घंटों नृत्य प्रस्तुत किया. इसका उदघाटन मुखिया लक्ष्मी देवी, जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष लीलावती देवी व पंसस गणेश महतो ने किया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि होसिर गांव में पिछले कई दशक से मंडा पर्व मनाया जा रहा है. मंडा आस्था का पर्व है और झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ है. अहले सुबह लगभग 302 श्रद्धालु कलश में जल भर कर मंदिर पहुंचे. पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने अंगारों पर चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. पूजा के अंत में बनस झूला हुआ. इस अवसर पर मांडू विधायक निर्मल महतो, प्रमोद कुमार महतो, हीरालाल महतो, संतोष चौधरी, रवि महतो, गोल्डी साव, नागेश्वर पटेल, महेश साव, पंचित कुमार, राहुल कुमार, श्रीनाथ महतो, कुमेश्वर महतो, सुजीत महतो, कृपाशरण महतो, अर्जुन तुरी, लीलू महतो, दिलीप महतो, कार्तिक महतो, प्रीतलाल महतो, वासुदेव चौधरी, चंदर महतो, हृदय महतो, महावीर महतो, सुरेंद्र महतो, सुमित कुमार, गोविंद महतो, राजकुमार, संतोष, निरंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है